Search This Blog

Tuesday, August 30, 2011

प्यारा सा प्यार

आप को देख के ये ख़याल आया
देखा तो मैने खुद से दूर पाया

आगे आगे चलते चलते रास्ते पर ये पैर
कहा चले गये रास्ते ओर हो गये हम गैर

दिया जब यू झलता है अंधेरे मे देता उजास
आज क्यू मॅन करता है की मे बैठू तेरे पास

आखो से ही देखा है ओर परखा मेने दिल से
क्यू याद आते वो मस्ती के दिन फिर से

आपकी एक जालक पाने के लिए हम ने किया इंतज़ार
आपको देख के ही मॅन मे बजते है सात सितार

वो कोमल से हाथ जिनको मेने कभी ना थमा
वो प्यार ओर दोस्ती जिसे मे कभी ना पामा

लेकिन देख के आपको होती है मुस्कान
यही है मेरे सचे प्रेम की शान

4 comments: